Admission Procedure

Age criteria of students (GJPS)

Class
Minimum age (year)
Maximum age (year)
Pre-Nursery
2
3
Nursery
3
4
Lkg
4
5
ukg
5
6
1
6
7
2
7
8
3
8
9
4
9
10
5
10
11
6
11
12
7
12
13
8
13
14
9
14
15
10
15
16
17
12
17
Considerably 18 years
Key Highlights of Our Admission Process
  •  Transparent and easy-to-understand admission procedure
  •  Welcoming students from diverse backgrounds
  •  Focus on value-based, inclusive education
  •  Smooth transition into a nurturing learning environment
  •  Supportive staff to guide parents at every step
  •  Emphasis on academics, innovation, and personal growth
  •  Admissions now open for all grades

विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश फॉर्म के साथ छात्र/छात्रा का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड तथा माता-पिता के आधार तथा उच्च कक्षाओं में छात्र/छात्रा का (टी सी) का छाया प्रति लगाना आवश्यक होगा।

प्रवेश के लिए मौखिक / लिखित प्रवेश परीक्षा / साक्षात्कार में सफल होना अनिवार्य है। इसके अभाव में प्रवेश सर्वथा निषिद्ध है।

प्रवेश हेतु प्रवेश फॉर्म भरना अनिवार्य है। जिसके निमित्त चयनित बच्चे का दो पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना भी आवश्यक होगा।

विद्यालय में प्रवेश छात्र/छात्राओं के मानसिक, बौद्धिक एवं शैक्षणिक परीक्षा के पश्चात ही होगा। जिसका माध्यम मौखिक / लिखित दोनों आवश्यकतानुसार यथास्थिति निर्धारित की जायेगीं

विद्यालय अनुशासन

 विद्यालय में समस्त निर्धारित नियम-अनुशासन एवं व्यवस्था का अक्षरशः पालन करना छात्र/छात्रा तथा अभिभावकों के लिए अनिवार्य होगा।

छात्र व अभिभावक के द्वारा अनुशासनहीनता व नियम उल्लघन करने पर छात्र को विद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है। विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा निर्धारित सुव्यवथित विद्यालय वेश में ही कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।

 नियमित दैनिक उपस्थिति गृह कार्य की पूर्ति तथा समय से मासिक शुल्क व वाहन शुल्क का भुगतान समय से करना सभी विद्यार्थियों के अभिभावक की अनिवार्य आवश्यकता होगी।

 विद्यालय में सतत अध्ययनरत रहने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक परीक्षा न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

शिक्षण कार्य के मध्य विद्यार्थी को अभिभावक से मिलने या विद्यालय से बाहर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। विशेष परिस्थिति में माता पिता अथवा अभिभावक के द्वारा पुष्टि करने के बाद ही लिखित रूप से प्रधानाचार्य से अनुमति लेने के उपरान्त ही विद्यार्थी को विद्यालय समय में अवकाश दिया जा सकता है।

विद्यार्थी के द्वारा विद्यालय व्यवस्था की अवहेलना, निरन्तर गृहकार्य पूर्ण न करना, अध्यापक अध्यापिकाओं व अन्य छात्रों के साथ अभद्र आचरण करने की स्थिति में विद्यार्थी को विद्यालय से कभी भी निष्कासित किया सकता है।